Drishyam 2015 Trivia | Ajay Devgan वाली दृश्यम के 10 Unknown Facts जानिए
Drishyam 2015 Trivia. साल 2015 में रिलीज़ हुई दृश्यम अजय देवगन के करियर की टॉप 25 फिल्मों में से एक है। 31 जुलाई 2015 को सिनेमाघरों में आई दृश्यम एक हिट फिल्म साबित हुई थी और ये फिल्म लोगों को बहुत ज़्यादा पसंद आई थी।
दृश्यम एक ऐसी थ्रिलर ड्रामा फिल्म है जो लोगों को आखिरी तक बांधे रखती है। शुरु के आधे घंटे ये फिल्म थोड़ी बोरिंग लगती है। लेकिन उसके बाद फिल्म की स्टोरी में जो ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं वो व्यूवर्स को तगड़े गूज़बम्प्स देते हैं।
दृश्यम कहानी है विजय सालगांवकर और उसकी फैमिली की। विजय एक केबल टीवी ऑपरेटर है और अपनी छोटी सी फैमिली के साथ वो गोवा में रहता है।
एक दिन एक बड़े पुलिस ऑफिसर का लड़का विजय की बेटी को हैरेस करने की कोशिश करता है। गलती से विजय की बड़ी बेटी के हाथों वो लड़का मारा जाता है।
विजय को जब सारी बात पता चलती है तो वो बहुत सफाई के साथ लाश को छिपा देता है और मर्डर के सारे सबूत चालाकी से गायब कर देता है।
उसके बाद शुरू होता है पुलिस और विजय के बीच लुका-छिपी का खेल जिसमें आखिरकार विजय की ही जीत होती है।
![]() |
Drishyam 2015 Trivia - Photo: Social Media |
38 करोड़ रुपए के बजट में बनकर तैयार हुई दृश्यम ने 110 करोड़ रुपए की कमाई की थी। और इस तरह दृश्यम एक हिट फिल्म साबित हुई थी।
फिल्म में अजय देवगन, श्रिया सरन, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव, तब्बू, रजत कपूर और कमलेश सावंत जैसे कलाकारों ने काम किया है।
फिल्म को डायरेक्टर किया था निशिकांत कामत ने और ये फिल्म साल 2013 की मलयालम फिल्म दृश्यम का हिंदी रीमेक थी। मलायमल वाली दृश्यम में मोहनलाल ने लीड भूमिका निभाई थी।
दृश्यम फिल्म को पसंद करने वालों की तादाद बहुत ज़्यादा है। और इस फिल्म के बनने की कहानी भी बड़ी ही रोमांचक है। इस फिल्म की Making से जुड़ी 10 रोचक कहानियां आज आप इस Article में जानेंगे। Drishyam 2015 Trivia.
पहली कहानी
ये जानकर आपको हैरानी होगी कि दृश्यम के लिए ना तो अजय देवगन मेकर्स की पहली चॉइस थे। और ना ही खुद अजय देवगन भी इस फिल्म में काम करने को लेकर ज़रा भी इंट्रस्टेड थे।
फिल्म के मेकर्स ने तो सैफ अली खान के साथ ये फिल्म बनाने की घोषणा भी कर दी थी। लेकिन बाद में जाने क्यों, सैफ ने ये फिल्म छोड़ दी। और अजय देवगन को इस फिल्म के लिए साइन कर लिया।
जबकी उन दिनों अजय देवगन अपनी होम प्रोडक्शन शिवाय पर बहुत ज़्यादा फोकस्ड थे। शिवाय के कुछ सीन्स की शूटिंग के लिए अजय देवगन कनाडा गए थे।
उन सीन्स में अजय देवगन को बर्फीली पहाड़ियों में स्टंट करने थे। लेकिन चूंकि कनाडा का मौसम काफी वक्त के लिए खराब हो गया तो अजय देवगन इंडिया वापस लौट आए।
उन्होंने इस शर्त पर दृश्यम की शूटिंग स्टार्ट कर दी कि 12 हफ्तों में शूटिंग कंप्लीट कर ली जाएगी। मार्च 2015 में दृश्यम की शूटिंग शुरु हुई थी और मई में ये अनाउंस कर दिया गया कि जुलाई में दृश्यम रिलीज़ कर दी जाएगी।
दूसरी कहानी
हिंदी वाली दृश्यम मलायमल वाली दृश्यम की रीमेक थी। मलयालम वाली दृश्यम की ज़बरदस्त कामयाबी को देखते हुए कई दफा इसका रीमेक किया गया।
हिंदी वाली दृश्यम तो आपने देखी ही होगी। लेकिन इस फिल्म का रीमेक तमिल भाषा में भी किया गया है। तमिल भाषा में बने दृश्यम के रीमेक का नाम है पापानासम जिसमें कमल हासन लीड रोल में हैं।
तमिल रीमेक को ऑरिजिनल दृश्यम यानि मलयालम दृश्यम के राइटर-डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने ही बनाया था।
2014 में कन्नड़ भाषा में भी दृश्या नाम से दृश्यम का रीमेक बनाया गया था जिसमें मुख्य भूमिका रविचंद्रन ने निभाई थी। 2014 में ही तेलुगू भाषा में भी इस फिल्म का रीमेक बनाया गया था और उसका नाम भी दृश्यम ही था।
तेलुगू दृश्यम में वेंकटेश ने मुख्य भूमिका निभाई थी। सन 2017 में तो धर्मयुद्ध के नाम से श्रीलंका में भी दृश्यम का रीमेक बनाया गया था।
और असली रिकॉर्ड तो उस वक्त बना जब शीप विदाउट ए शेपर्ड के नाम से चाइना में भी दृश्यम का रीमेक बनाया गया। और इस तरह दृश्यम पहली भारतीय फिल्म बनी जिसका रीमेक चाइना में बनाया गया।
तीसरी कहानी
ओरिजिनल दृश्यम यानि मलायलम वाली दृश्यम में एक्टर मोहनलाल ने काम किया था। और मलायलम वाली दृश्यम इतनी ज़बरदस्त हिट साबित हुई थी कि अपनी रिलीज़ के वक्त सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई थी।
हालांकि आज भी दृश्यम चौथी सबसे अधिक कमाई करने वाली मलयालम फिल्म है। केवल इंडिया में ही नहीं, दृश्यम मलयालम ने विदेशों में भी बढ़िया कमाई की थी। यूएई में तो दृश्यम ने टाइटैनिक फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
दरअसल, टाइटैनिक यूएई के एक सिनेमाघर में 100 दिनों तक चली थी। लेकिन दृश्यम मलयालम यूएई के एक थिएटर में पूरे 125 दिन तक चली थी। और इस तरह इस फिल्म ने दुबई में सबसे ज़्यादा दिनों तक चलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था।
चौथी कहानी
दृश्यम फिल्म में आईजी मीरा देशमुख यानि तब्बू अपने लापता बेटे समीर देशमुख यानि ऋषभ चड्ढा के लिए अपनी जान लड़ा देती है।
लेकिन ये भी एक इत्तेफाक ही है कि पूरी फिल्म में मीरा देशमुख और समीर देशमुख कहीं भी साथ नहीं नज़र आए हैं। ना ही समीर देशमुख का अपने पिता महेश देशमुख यानि रजत कपूर के साथ कोई सीन है।
वहीं, इस फिल्म की शूटिंग भी बहुत ही तेज़ गति से की गई थी। फिल्म का पहला शेड्यूल 13 मार्च 2015 को शुरु हुआ था और 1 अप्रैल 2015 को फिनिश भी हो गया था। जबकी 29 मई 2015 को ही फिल्म का पहला लुक भी रिलीज़ कर दिया गया था।
दृश्यम में कुल 4 सॉन्ग्स थे और इन सॉन्ग्स को कंपोज़ किया था विशाल भारद्वाज ने। जबकी इन सॉन्ग को लिखा था गुलज़ार ने।
फिल्म का गीत कार्बन कॉपी जिसे ऐश किंग ने गाया है, वो 7 जुलाई 2015 को रिलीज़ कर दिया गया था। जबकी फिल्म के म्यूज़िक राइट्स ज़ी म्यूज़िक कंपनी ने खरीद लिए थे।
पांचवी कहानी
दृश्यम इकलौती ऐसी फिल्म है जिसमें एक साथ 10 नेशनल अवॉर्ड विनर्स ने काम किया था। जहां अजय देवगन को उनकी फिल्मों ज़ख्म, द लैजेंड ऑफ भगत सिंह और तान्हाजी के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।
तो वहीं तब्बू को माचिस और चांदनी बार के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। दृश्यम में तब्बू के पति के किरदार में दिखे अभिनेता रजत कपूर को भी उनकी डॉक्यूमेंट्री तराना, हिप्नोथिसिस और उनकी डायरेक्ट की गई फिल्म रघू रोमियो के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।
दृश्यम के प्रोड्यूसर कुमार मंगत को उनकी शॉर्ट फिल्म बूंद के लिए साल 2009 में नेशनल अवॉर्ड मिला था। वहीं दृश्यम के डायरेक्टर स्वर्गीय निशिकांत कामत को भी उनकी मराठी फिल्म डोम्बिवली फास्ट के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका था।
दृश्यम के म्यूज़िक डायरेक्टर विशाल भारद्वाज को भी कमीने, इश्किया और हैदर के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है। दृश्यम के गीतकार गुलज़ार को भी कोशिश और माचिस फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं।
फिल्म के सिनेमैटोग्राफर अविनाश अरुण और फिल्म के एडिटर आरिफ शेख भी नेशनल अवॉर्ड विनर हैं। जबकी दृश्यम के स्टूडियो वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स भी दो नेशनल अवॉर्ड जीत चुका है।
छठी कहानी
दृश्यम में अभिनेत्री इशिता दत्ता ने अजय देवगन की बेटी का रोल निभाया है। जबकी अभिनेत्री श्रिया सरन ने अजय देवगन की पत्नी का किरदार जिया है।
यानि श्रिया सरन दृश्यम में इशिता दत्ता की मां के रोल में नज़र आई हैं। जबकी असलियत में श्रिया सरन और इशिता दत्ता की उम्र में महज़ आठ साल का फर्क है।
श्रिया सरन की बर्थ डेट है 11 सितंबर 1982 और इशिता दत्ता की बर्थ डेट है 26 अगस्त 1990. बात अगर अजय देवगन की करें तो अजय देवगन की डेट ऑफ बर्थ है 2 अप्रैल 1969.
यानि अजय देवगन दृश्यम में अपनी पत्नी श्रिया सरन से उम्र में 13 साल बड़े हैं। जबकी अपनी बेटी इशिता दत्ता से 21 साल बड़े हैं।
एक और नोटेबल बात जो आप लोगों को जाननी चाहिए वो ये कि इशिता दत्ता एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की छोटी बहन हैं।
आशिक बनाया आपने फिल्म के अपने सीन्स से इशिता की बहन तनुश्री दत्ता रातों रात पॉप्युलर हो गई थी। हालांकि बाद में मीटू मूवमेंट से नाना पाटेकर के साथ हुई कंट्रोवर्सी से भी तनुश्री दत्ता काफी चर्चाओं में रही थी।
सातवीं कहानी
दृश्यम मूवी का जब हिंदी रीमेक बनाने की घोषणा हुई थी तो एकता कपूर ने दृश्यम के मेकर्स को लीगल नोटिस भेज दिया था।
दरअसल, दृश्यम मूवी की कहानी काफी हद तक जापानी नोवेल द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स से मैच होती है। और इस जापानी नोवेल की कहानी पर इंडिया में फिल्म बनाने के राइट्स एकता कपूर ने खरीदे थे।
लेकिन एकता कपूर का लीगल नोटिस मिलने के बाद दृश्यम के लेखक जीतू जोसेफ ने कहा कि उनकी कहानी किसी जापानी नोवेल की कॉपी नहीं है।
जानी-मानी कमेंटेटेर नंदिनी रामनाथ ने भी अपने एक आर्टिकल में जीतू जोसेफ की बात को सही ठहराया था। हालांकि बाद में एकता कपूर संग भी ये मामला सुलझा लिया गया था।
वैसे दृश्यम की कहानी एक नेपाली लोककथा से भी मैच होती है। नेपाल में सालों से प्रचलित एक लोककथा के मुताबिक, एक गूंगा आदमी अपनी प्रेमिका को जान से मार देता है।
और फिर उस गूंगे को बचाने के लिए उसकी मां उसकी प्रेमिका की बॉडी छिपाकर एक बकरी की बॉडी ज़मीन में गाड़ देती है।
कुछ ऐसा ही हमें दृश्यम में भी दिखाया गया था जब विजय सलगांवकर मीरा देशमुख के बेटे की बॉडी की जगह अपने गार्डन में एक कुत्ते की बॉडी गाड़ देता है।
आठवीं कहानी
दृश्यम में अजय देवगन की बेटी के रोल में दिखी एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने पहली दफा इसी फिल्म से अपना हिंदी फिल्म करियर शुरू किया था।
इससे पहले इशिता दत्ता ने कुछ तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में काम किया था। दृश्यम में अजय देवगन के असिस्टेंट जोसे के रोल में दिखे एक्टर प्रथमेश परब की भी ये पहली हिंदी फिल्म थी।
इससे पहले प्रथमेश कुछ मराठी फिल्मों में काम कर चुके थे। दृश्यम को देशभर में दो हज़ार तीन सौ पैंसठ स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था।
फिल्म के मेकर्स ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी ये फिल्म देखने की गुज़ारिश की थी जिसके बाद अरविंद केजरीवाल अपने साथी पॉलिटिशियन्स कुमार विश्वास और मनीष सिसौदिया के साथ दृश्यम फिल्म देखने गए थे।
और उन्होंने इस फिल्म को ए मस्ट वॉच फिल्म बताया था। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने तो दृश्यम को यूपी में टैक्स फ्री कर दिया था।
नौंवी कहानी
फिल्म का वो सीन जब अजय देवगन पणजी में एक सत्संग अटैंड करने जाते हैं और एक होटल में ठहरते हैं तो उस सीन में हमें दिखाया जाता है कि अजय देवगन उस होटल के रजिस्टर में अपने फर्ज़ी साइन करते हैं।
और उस वक्त अजय देवगन होटल के रजिस्टर में अपना नाम जीतू जोसेफ लिखते हैं। जो फिल्म की ओरिजिनल कहानी के लेखक हैं और मलयालम व तमिल वर्ज़न के डायरेक्टर भी हैं।
दृश्यम की रिलीज़ के बाद सोशल मीडिया पर एक मीम बहुत पॉप्युलर हुआ था। जिसमें लोग दृश्यम के विजय सलगांवकर की फैमिली की फोटोज़ शेयर करके पूछ रहे थे कि दो अक्टूबर को क्या हुआ था।
दरअसल, फिल्म के क्लाइमेक्स के दौरान हमें बार बार ये सुनाई देता है कि दो अक्टूबर को विजय सलगांवकर अपनी फैमिली के साथ पणजी में सत्संग में गए और फिर होटल में पाव भाजी खाई। फिर 3 अक्टूबर को फिल्म देखकर वापस आ गए।
दसवीं कहानी
दृश्यम फिल्म में सपोर्टिंग कैरेक्टर्स में काफी सारे मराठी एक्टर्स नज़र आए थे। फिल्म में पुलिस वालों के रोल में दिखे ज़्यादातर एक्टर्स तो मराठी ही थे जैसे प्रसन्ना केतकर, योगेश सोमन और कमलेश सावंत।
दृश्यम के इंस्पैक्टर गायतोंडे का रोल खूब पसंद किया गया था जिसे एक्टर कमलेश सावंत ने निभाया था। इंस्पैक्टर के इस रोल के लिए कमलेश सावंत को डायरेक्टर निशिकांत कामत ने फाइनल किया था।
फिल्म के आखिरी सीन में जब पब्लिक गायतोंडे की पिटाई करती है तो उस वक्त गायतोंडे का क्लॉज़ शॉट नहीं लिया गया था। जबकी अजय देवगन का लिया गया था।
फिल्म की पूरी यूनिट जब मुंबई लौट आई तो अजय देवगन के कहने पर मुंबई फिल्म सिटी में गायतोंडे का एक क्लॉज़ रिएक्शन शॉट लिया गया था।
और जिस वक्त ये सीन शूट किया गया था तब फिल्म की रिलीज़ में महज़ 4 दिन बाकी थे। और इसी वक्त के दौरान ही फिल्म के उस पार्ट को दोबारा से एडिट किया गया और इसे फिल्म में लगाया गया।
दरअसल, अजय देवगन ने दृश्यम के सीक्वल की प्लानिंग को देखते हुए ही कमलेश सावंत का ये क्लॉज़ शॉट फिल्म में लगवाया था।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें