15 Mistakes in Jurassic Park 1993 | जुरासिक पार्क फिल्म में हुई थी ये गलतियां, आप पकड़ नहीं पाए होंगे

15 Mistakes in Jurassic Park 1993. साल 1993 में आई स्टीवन स्पीलबर्ग की जुरासिक पार्क सीरीज़ की पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स बना दिए थे। 

दुनियाभर में इस फिल्म को लेकर लोगों में बड़ी ज़बरदस्त उत्सुकता दिखी थी। फिल्म के वीएफएक्स और स्पेशल इफैक्ट्स इतने ज़बरदस्त थे कि जिसने भी ये फिल्म देखी उसके मुंह से वाह वाह निकल पड़ा। 

15-Mistakes-in-Jurassic-Park-1993
15 Mistakes in Jurassic Park 1993 - Photo Courtesy: IMDB

इस फिल्म में कुछ technical और continuity mistakes भी थी। और अब उन्हीं मिस्टेक्स को हम आपको दिखाएंगे। यहां आपको ये बताना ज़रूरी है कि हम जुरासिक पार्क फिल्म में कोई कमी नहीं निकाल रहे हैं। 15 Mistakes in Jurassic Park 1993.

पहली गलती

जुरासिक पार्क का वो सीन जब फिल्म के चाइल्ड कैरेक्टर टिम और लैक्स पार्क में आते हैं तो लैक्स ने एक पर्पल टैंक टॉप पहना है। 

लैक्स के इस टैंक टॉप पर कई कलरफुल पैटर्न्स बने हैं। लेकिन इसी सीन को जब दूसरे शॉट से दिखाया जाता है तो बहुत ध्यान से देखने पर हमें पता चलता है कि लैक्स का पर्पल टैंक टॉप बदल चुका है। 

उसके टैंक टॉप का कलर तो वही है। लेकिन टैंक टॉप पर बने पैटर्न्स का डिज़ाइन पहले वाले टॉप से एकदम अलग है।

दूसरी गलती

जुरासिक पार्क का वो सीन जब टी-रैक्स लैक्स और टिम की कार के टायर को अपने मुंह से उखाड़ता है तो कार के टायर पर हमें कोई व्हील कवर नहीं दिखाई देता। 

लेकिन ठीक दो शॉट्स के बाद हम देखते हैं कि डायनासोर ने कार का टायर अपने मुंह से उखाड़ फेंका है और टायर पर एक पीले रंग का व्हील कवर आ चुका है। जबकी पहले शॉट में ये व्हील कवर था ही नहीं।

तीसरी गलती

जुरासिक पार्क का वो सीन जिसमें टी रैक्स टिम और लैक्स की कार पर अटैक करता है, उसमें हम देखते हैं कि कार की शीशे वाली रूफ टिम और लैक्स के ऊपर गिर जाती है। 

वो दोनों इसी शीशे की रूफ से टी-रैक्स के अटैक से खुद को बचाते हैं। यहां हम देखते हैं कि एक शॉट में टी रैक्स अपने मुंह से शीशे की इस रूफ को क्रैक कर देता है। लेकिन अगले शॉट में शीशे की वो रूफ एकदम सही सलामत है।

चौथी गलती

जुरासिक पार्क का वो सीन जब टी-रैक्स के अटैक के बाद डॉक्टर ग्रांट और टिम पेड़ पर कार से बचने की कोशिश करते हैं उसमें हम देखते हैं कि कार लगभग उन दोनों के ऊपर गिरने ही वाली होती है। 

लेकिन किसी तरह वो दोनों इस कार से बचने में कामयाब हो जाते हैं। अगर आप ध्यान से देखेंगे तो जब ये कार पेड़ से गिरना शुरू होती है तो इसकी हैडलाइट और फॉग लाइट टूट जाती हैं। 

लेकिन अगले शॉट में हम देखते हैं कि कार की हेडलाइट और फॉग लाइट दोनों ही सुरक्षित हैं और फंक्शनल भी हैं।

पांचवी गलती

जुरासिक पार्क का वो सीन जब बरसात में डेनिस नर्डी की गाड़ी कीचड़ में एक जगह फंस जाती है तो उसका सामना एक डाइलोफोसोरस से होता है। 

शुरू में तो डेनिस नर्डी को लगता है कि वो छोटा सा डाइलोफोसोरस उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। लेकिन फिर वही डाइलोफोसोरस डेनिस नर्डी को जान से भी मार देता है। 

उस सीन में जब पहली दफा डाइलोफोसोरस अपने क्रैस्ट को फैलाता है तो उस सीन को गौर से देखने पर पता चलता है कि जिन वायर्स की मदद से डाइलोफोसोरस के क्रैस्ट फैलाए जा रहे हैं वो भी यूं ही नज़र आ रहे हैं। पोस्ट प्रोडक्शन में इन वायर्स को हटाना शायद फिल्म के मेकर्स भूल गए होंगे।

छठी गलती

जुरासिक पार्क का वो सीन जिसमें घायल पड़े डॉक्टर इयान को डॉक्टर ऐली रेस्क्यू करके लाती है और फिर डॉक्टर ग्रांट व बच्चों को तलाशती है तो उस सीन में अचानक डायनासोर के पैरों की धमक इन लोगों को महसूस होने लगती है। 

साथ ही ज़मीन पर  मौजूद टी रैक्स के पैरों के निशान में भरा पानी भी उस धमक से उछलने लगता है। इस सीन में जब डॉक्टर कैमरा इयान पर आता है तो हम देखते हैं कि ड्राइवर के साइड व्यू मिरर पर कुछ भी नहीं लिखा है। 

लेकिन जब टी रैक्स इनकी गाड़ी के पीछे इन लोगों को पकड़ने के लिए भागता है तो हम देखते हैं कि उसी साइड व्यू मिरर पर अग्रेजी में कुछ लिखा भी है।

सातवीं गलती

जुरासिक पार्क का वो सीन जिसमें डॉक्टर ग्रांट लैक्स और टिम के साथ इलैक्ट्रिक फैंस को पार करके कंट्रोल रूम के अंदर जाने की कोशिश करते हैं और तारों पर एक लकड़ी फेंक कर मारते हैं तो हम देखते हैं कि उस वक्त मौसम एक दम साफ है और तेज़ हवा चल रही है। 

जिसकी वजह से डॉक्टर ग्रांट के बाल अस्त-व्यस्त होते हैं। लेकिन जैसे ही डॉक्टर ग्रांट लकड़ी फेंकते हैं और शॉट चेंज होता है तो हम देखते हैं कि डॉक्टर ग्रांट के बाल एकदम परफैक्टली फिक्स्ड हैं और मौसम में बादल भी हमें दिखाई दे रहे हैं।

आठवीं गलती

जुरासिक पार्क का वो सीन जब फिल्म के मेन आर्टिस्ट पहली दफा टी रैक्स को देखते हैं और वो टी रैक्स एक बकरी को अपना निवाला बनाता है। 

जब वो टी रैक्स बकरी को अपने मुंह में उठाकर निगलने के लिए अपनी गर्दन ऊपर उठाता है तो बहुत ध्यान से देखने पर हमें पता चलता है कि उस सीन में बारिश दिखाने के लिए लगाई गई रेन मशीन से गिरता फौव्वारा भी हमें दिखाई देता है। 

और अगर हम इस फौव्वारे को देखने में कामयाब हो जाते हैं तो हमें साफ पता चल जाता है कि ये असली बारिश नहीं बल्कि मशीन से गिरता पानी है।

नौंवी गलती

जुरासिक पार्क का वो सीन जिसमें नर्डी की मौत होती है उसमें पहले डाइलोफोसोरस नर्डी के चेहरे पर थूकता है। 

इस सीन को बहुत ध्यान से देखने पर हम नोटिस करते हैं कि डाइलोफोसोरस जब नर्डी पर पहली दफा थूकता है तो नर्डी के चेहरे और शर्ट पर बहुत थोड़ा सा थूक गिरता है। लेकिन तब नर्डी अपने हाथ से अपनी शर्ट पर बहुत सारा और चिपचिपा थूक लगा लेता है।

दसवीं गलती

जुरासिक पार्क का वो सीन जिसमें सभी मेन कैरेक्टर्स पहली दफा पार्क के टूर पर निकलते हैं तो हमें एक बकरी का बाड़ा दिखाई देता है। 

ये बकरी टी रैक्स को खिलाने के लिए होती है। वो सीन जब बकरी ज़मीन से बाहर निकलती हुई नज़र आती है उसमें हमें उसके बाड़े की दीवार पर मेटल की एक प्लेट लगी दिखाई देती है जिस पर अंग्रेजी में बड़ा सा नो लिखा है। 

उस सीन में ये मेटल प्लेट बाड़े की दीवार के फ्लैट सर्फेस पर दिखाई देती है। लेकिन जैसे ही शॉट चेंज होता है ये मेटल प्लेट हमें बाड़े की दीवार के टॉप पार्ट पर दिखाई देती है।

ग्यारहवीं गलती

जुरासिक पार्क का वो सीन जिसमें डॉक्टर जॉन हैमंड डॉक्टर ग्रांट और डॉक्टर ऐली को अपनी लैब में डायनासोर्स के अंडे दिखाने ले जाते हैं उसमें हम देखते हैं कि कुछ अंडे हैच होने वाले होते हैं। 

उन अंडों की हैल्प के लिए एक रोबोटिक आर्म वहां हमें काम करती दिखाई देती है। फिर फाइनली एक अंडा हैच होना शुरू होता है और उसमें से बच्चा धीरे धीरे बाहर निकलना शुरू होता है। 

उस वक्त तक वो रोबोटिक आर्म उस अंडे के ठीक पीछे थी। लेकिन जैसे ही वो शॉट चेंज होता है तो हमें डॉक्टर हैमंड उस अंडे के सामने कुछ बोलते हुए दिखाई देते हैं और वो रोबोटिक आर्म अचानक वहां से गायब हो जाती है। जो कि टैक्निकली इतनी जल्दी होना बिल्कुल इंपोसिबल है।

बारहवीं गलती

जुरासिक पार्क का वो सीन जिसमें नर्डी एक जगह बैठकर नाश्ता करता है और फिर वहां एक आदमी आता है और वो आदमी उसे एक भूरे रंग का बैग देता है। 

उस सीन में भी एक गलती है जिसे पकड़ने के लिए आपको बहुत ध्यान से वो सीन देखना पड़ेगा। दरअसल, नर्डी को वो भूरा बैग थमाकर वो दूसरा आदमी उसे शेविंग क्रीम का एक फेक कंटेनर दिखाता है। 

उस कंटेनर को देखते हुए नर्डी हंसने लगता है। और इसी सीन की कन्टीन्यूटी में वो भूरा बैग नर्डी के हाथों से गायब हो जाता है। जो कि होना नहीं चाहिए था। लेकिन वो बैग अचानक नर्डी के हाथों में से कहां चला गया, इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।

तेरहवीं गलती

जुरासिक पार्क का वो सीन जिसमें पहली दफा इन लोगों का टी रैक्स से सामना होता है उसमें हम देखते हैं कि जब टी रैक्स पहली दफा लैक्स और टिम की कार की खुली खिड़की के पास आता है तो प्लास्टिक का एक कुंदा हमें दिखाई देता है। 

प्लास्टिक का ये कुंदा सीट बेल्ट बांधने के काम में आता है। फिर अचानक घबराकर टिम अपनी कार की खिड़की बंद करता है। तब भी प्लास्टिक का वो कुंदा वहां मौजूद रहता है। उसके बाद कैमरा लैक्स पर आता है जो बहुत घबराई हुई दिखाई देती है। 

और फिर इसके बाद जब शॉट चेंज होता है तो हम देखते हैं कि प्लास्टिक का वो कुंदा अपनी जगह से गायब हो चुका है। और वहां पर एक छेद है।

चौदहवीं गलती

जुरासिक पार्क का वो सीन जिसमें डॉक्टर एलन ग्रांट, लैक्स और टिम जान बचाने के लिए एक बड़े से पेड़ पर चढ़ जाते हैं, उसमें भी एक छोटी सी गलती है। 

लेकिन बहुत ध्यान से नोटिस करने पर ही वो गलती हमें दिखाई देती है। दरअसल, ये तीनों उस पेड़ पर रात के वक्त चढ़ते हैं। 

और जिस जगह पर ये उस पेड़ पर बैठते हैं वहां इनके सामने दो चार पत्ते ही हमें नज़र आते हैं। वो भी इनके सामने ना होकर आस-पास बिखरे होते हैं। 

लेकिन अगली सुबह जब ये सोकर उठते हैं तो इनके चारों तरफ हमें पत्ते ही पत्ते दिखाई देते हैं। और ये तीनों कुछ पत्ते तोड़कर उस बड़े से शाकाहारी डायनासोर को खिलाते भी हैं।

पन्द्रहवीं गलती

फिल्म का वो सीन जब नर्डी की कार कीचड़ में फंस जाती है और नर्डी गाड़ी से उतरकर आस पास का मुआयना करता है तो हमें एक रास्ता दिखाया जाता है जिसके साइड में एक पोल है और उस पोल पर ईस्ट डोक लिखा है। उस पोल पर एक डायरेक्शनल ऐरो भी है जो स्ट्रेट की तरफ इशारा करता है। 

लेकिन फिर कीचड़ में फंसी अपनी कार को निकालने की कोशिश करते हुए जब नर्डी फिसलकर उसी रास्ते पर आ गिरता है तो उसके पीछे हमें वही पोल नज़र आता है। लेकिन इस दफा उस पोल पर लगा वो डायरेक्शन ऐरो स्ट्रेट की तरफ ना होकर लेफ्ट की तरफ इशारा कर रहा होता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Shailesh Kumar | पुराने ज़माने का वो हैंडसम एक्टर जिसका पूरा करियर एक अफ़वाह खा गई

Gavin Packard | 90s के बॉलीवुड का एक हैंडसम खलनायक, जिसका अंत बहुत बुरा हुआ | Biography

Priya Rajvansh | Heer Ranjha Movie की Beautiful Actress जिसका बेरहमी से Murder कर दिया गया | Biography