Tiku Talsania | Bollywood का वो Comedian जिसने बाप से बगावत करके रखा था Acting की दुनिया में कदम | Biography

Tiku Talsania. इनके नाम को भले ही हर कोई ना जानता हो, लेकिन इनका चेहरा भारत के हर घर में एक जाना-पहचाना चेहरा है। किसी फिल्म में इनका होना ही उस फिल्म के प्रति कॉमेडी के शौकीनों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए काफी होता है। 

Tiku-Talsania-Biography
Tiku Talsania Biography - Photo: Social Media

चार दशकों से टीकू तलसानिया अपनी कॉमेडी से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। लेकिन इन दिनों टीकू तलसानिया फिल्मों से दूर हो गए हैं। पिछले तीन साल से ये किसी भी फिल्म में नज़र नहीं आए हैं।

Meerut Manthan पर आज कहानी कही जाएगी Tiku Talsania की। आप पाठकों को हम बताएंगे, कि कैसे Tiku Talsania का फिल्मी सफर शुरू हुआ और इस सफर में इनके साथ क्या-क्या हुआ।

Tiku Talsania का शुरुआती जीवन

7 जून 1954 को टूकी तलसानिया का जन्म बॉम्बे यानि मुंबई में हुआ। इनकी पढ़ाई हुई एक कॉन्वेंट स्कूल में। टीकू का परिवार डॉक्टरों का परिवार था। इनके परिवार के कई सदस्य डॉक्टर्स थे। इनके पिताजी चाहते थे कि ये भी बड़े होकर डॉक्टर ही बनें। 

लेकिन टीकू ने अपनी ज़िंदगी के लिए अलग ही ख्वाब देखे हुए थे। टीकू अपने स्कूल में होने वाले नाटकों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करते थे। महज़ चौथी क्लास में ही टीकू अपने स्कूल में एक बढ़िया एक्टर के तौर पर मशहूर हो चुके थे। 

इनके पिता इनके एक्टर बनने के फैसले के खिलाफ थे। हालांकि इनकी मां ने इनको काफी सपोर्ट किया था। इनके पिता मानते थे कि अच्छे घरों के लोग एक्टिंग नहीं करते। उन्हें फिक्र थी कि अगर टीकू एक्टिंग की दुनिया में चला गया तो कोई अच्छी लड़की उससे शादी नहीं करेगी। 

लेकिन टीकू पर अपने ख्वाबों को पूरा करने की धुन सवार थी। वो ठान चुके थे कि चाहे जो हो जाए, वो एक्टिंग के अलावा कोई और काम बिल्कुल भी नहीं करेंगे। 

गुजराती थिएटर ने बदल दी ज़िंदगी

टीकू जब जवान हुए तो उन्होंने गुजराती थिएटर के बड़े नाम रह चुके प्रवीण जोशी का थिएटर ग्रुप जॉइन कर लिया। चूंकी टीकू का परिवार भी गुजराती मूल का ही था सो प्रवीण के साथ इनकी ट्यूनिंग जल्दी ही बैठ गई। 

टीकू ने प्रवीण के साथ ना केवल एक्टिंग की बारीकियां सीखी थी, बल्कि उन्हें काफी एक्सपोज़र भी प्रवीण के थिएटर ग्रुप से मिलने लगा था। धीरे-धीरे टीकू मशहूर होने लगे। उनके नाटक देखने के लिए कई बड़ी हस्तियां आने लगी थी। 

ऐसे ही एक दफा टीकू किशमिश नाम के एक गुजराती नाटक में एक्टिंग कर रहे थे। इस नाटक को देखने आए दर्शकों में कुंदन शाह भी बैठे थे। ये वो दौर था जब कुंदन एक टीवी शो पर काम कर रहे थे और उस शो के लिए एक्टरों की तलाश में थे। 

नाटक शुरू हुआ और टीकू ने अपनी एक्टिंग के हुनर को दर्शकों के सामने पेश किया। कुंदन शाह को टीकू तलसानिया की एक्टिंग बेहद पसंद आई। नाटक खत्म होने के बाद कुंदन ने अपने घर पहुंचकर टीकू को फोन किया और टीकू से कहा कि वो जल्द से जल्द उनसे मिलना चाहते हैं। 

अगले दिन टीकू कुंदन शाह से मिलने उनके घर पहुंचे। टीकू और कुंदन की वो मुलाकात कामयाब रही और टीकू 1984 में दूरदर्शन पर शुरू हुए बेहद मशहूर शो ‘ये जो है ज़िंदगी‘ का हिस्सा बन गए। 

पहली फिल्म में बने थे विलेन

‘ये जो है ज़िंदगी‘ से टीकू की ज़िंदगी पूरी तरह से बदल गई। टीकू अब देश के दूसरे हिस्सों में भी जाना-पहचाना चेहरा बन गए। इस शो के बाद टीकू को ‘ये दुनिया गज़ब की‘ नामक एक शो और मिला। टीकू का किरदार इस शो में भी कॉमिक ही था। 

इसके बाद तो फिल्म वालों की नज़रें टीकू पर पड़ गई। और टीकू को एकाएक कई सारे टीवी शोज़ के ऑफर्स भी मिलने लगे। इन्होंने सबसे पहली दफा काम किया 1986 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘ड्यूटी‘ में। इस फिल्म में गोविंदा मुख्य हीरो थे। 

जब ये फिल्म रिलीज़ हुई तो लोग काफी हैरान हुए। लोगों का हैरान होना लाज़िमी भी था। टीकू की पहचान देशभर में एक कॉमेडियन की बन चुकी थी। 

लेकिन लोगों ने इस फिल्म में उन्हें विलेन के रूप में देखा। फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई। टीकू आज भी इस फिल्म के बारे में कहते हैं कि 12 बजे थिएटर पर लगी ‘ड्यूटी‘ साढ़े 12 बजे थिएटर से उतर गई थी। 

पहली फिल्म की कन्फ्यूज़न

इनके करियर की पहली फिल्म को लेकर भी कई दफा कन्फ्यूज़ की स्थिति पैदा हो जाती है। दरअसल, कई लोग कहते हैं कि टीकू के करियर की पहली फिल्म ‘प्यार के दो पल‘ थी जो कि 1986 में ही रिलीज़ हुई थी। ये फिल्म राजीव मेहरा ने डायरेक्ट की थी। 

इस फिल्म में मिथुन व जयाप्रदा मुख्य भूमिकाओं में थे। ये कन्फ्यूज़ इसलिए होता है क्योंकि ये फिल्म भी 1986 में ही रिलीज़ हुई थी और ‘ड्यूटी‘ के रिलीज़ होने के कुछ ही दिनों बाद ही रिलीज़ हुई थी। हालांकि एक इंटरव्यू में खुद टीकू ने बताया था कि उनके करियर की पहली फिल्म ‘ड्यूटी‘ थी। 

आमिर और टीकू तलसानिया का वो किस्सा

महेश भट्ट जब आमिर खान के साथ फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं‘ बना रहे थे तब उन्होंने टीकू को भी फिल्म में एक इंपोर्टेंट रोल में लिया था। फिल्म में टीकू आमिर खान के बॉस बने थे जो कि डेली तूफान नाम के एक अखबार का एडिटर होता है। 

फिल्म जब अपने आखिरी हिस्से में पहुंचती है तो यहां पर आमिर और टीकू का एक सीन था। इस सीन में आमिर खान को टीकू के किरदार को कुछ पैसे वापस करने होते हैं। वो किरदार पहले तो टीकू से पैसे ले लेता है, लेकिन फिर वापिस लौटा देता है। सीन आराम से शूट हो गया। 

टीकू को लगा कि उन्होंने बहुत बढ़िया तरीके से ये सीन शूट कर लिया है और जब फिल्म रिलीज़ होगी तो लोग उनका ये किरदार पसंद करेंगे और उनके करियर को इससे काफी फायदा पहुंचेगा। लेकिन फिल्म के रिलीज़ होने से ठीक 15 दिन पहले महेश भट्ट ने टीकू को फोन किया और कहा कि वो जल्द से जल्द फिल्म सिटी आ जाएं।

टीकू ने उनसे वजह पूछी तो महेश झल्लाकर बोले, यार ये आमिर भी ना, फोन पर तुम्हें सब बात नहीं बता सकता। तुम बस जल्दी से आ जाओ। फिर टीकू जब फिल्म सिटी पहुंचे तो उन्हें आमिर खान गेट पर ही खड़े मिले। टीकू को लगा कि उनका वो सीन आमिर कटवाने वाले हैं। 

लेकिन आमिर उनसे बोले कि वो सीन हमें फिर से शूट करना पड़ेगा। टीकू ने जब आमिर से ऐसा करने की वजह पूछी तो आमिर ने जवाब दिया कि पिछले कई दिनों से वो ये फिल्म 20-25 बार देख चुके हैं और उन्होंने इस सीन में एक गलती पकड़ी है। 

आमिर ने टीकू को बताया कि पूरी फिल्म में उनके कैरेक्टर ने किसी से पैसे नहीं लिए हैं। यहां तक कि आमिर का कैरेक्टर ना तो अपने पिता से पैसे लेना पसंद करता है और ना ही ईनाम में कभी पैसे लेना पसंद करता है। 

टीकू को लगा कि ये बात तो बेहद मामूली है और शायद ही कोई दर्शक इस बात को नोटिस कर पाएगा। लेकिन आमिर की ज़िद पर टीकू ने वो सीन दोबारा शूट किया। उस दिन के बाद से टीकू आमिर के परफेक्शन के कायल हो गए। 

देवदास का किस्सा

संजय लीला भंसाली ने जब देवदास फिल्म को बनाने का फैसला किया था तो उन्होंने टीकू को स्पेशली फोन किया और उन्हें एक रोल ऑफर किया। भंसाली ने टीकू से कहा कि वो एक ऐसा कलाकार इस रोल के लिए ढूंढ रहे हैं जिसके पास एक्टिंग की बढ़िया रेंज हों। 

दरअसल, देवदास के राइटर प्रकाश कपाड़िया ने इस रोल के लिए भंसाली को टीकू का नाम सुझाया था। प्रकाश और टीकू उन दिनों से एक-दूसरे को जानते थे जब ये दोनों गुजराती नाटकों में साथ काम करते थे। टीकू ने ये रोल तुरंत स्वीकार कर लिया। 

देवदास में शाहरुख खान, माधुरी, ऐश्वर्या और जैकी श्रॉफ जैसे बड़े और नामी सितारे थे। टीकू के किरदार का नाम धर्मदास था जो कि देवदास का केयरटेकर था। फिल्म की हीरोइनों यानि ऐश्वर्या और माधुरी के साथ धर्मदास के एक ही सीन हैं। 

दोनों ही सीन में ये दोनों हीरोइनें धर्मदास को कहती हैं कि वो देवदास को शराब से दूर रखें। संजय लीला भंसाली ने देवदास की अधिकतर शूटिंग देर रात और सुबह सूरज निकलने से पहले के समय में की थी। टीकू जब रात को फिल्म की शूटिंग के लिए जाते थे तो उनका परिवार बेहद हैरान होता था। 

एक दिन जब टीकू फिल्म के सेट पर पहुंचे तो वहां उनकी मुलाकात माधुरी दीक्षित से हुई। इस समय तक टीकू और माधुरी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके थे। देवदास की शूटिंग के समय माधुरी की शादी हो चुकी थी और वो हनीमून से लौटकर पहली फिल्म में काम कर रही थी। 

टीकू ने जब सेट पर माधुरी को देखा तो वो उन्हें देखते ही रह गए। दअरसल, शादी के बाद टीकू को माधुरी और भी ज़्यादा खूबसूरत लग रही थी। टीकू माधुरी के चेहरे से अपनी नज़रें हटा ही नहीं पा रहे थे। 

माधुरी ने जब नोटिस किया की टीकू उन्हें एकटक देखे जा रहे हैं तो उन्होंने टीकू से पूछ ही लिया कि वो क्यों उन्हें काफी देर से घूर रहे हैं। इस पर टीकू ने कहा, यू लुक स्टनिंग मैम। और इतना कहते ही टीकू बहाना मारकर वहां से चलते बने। 

प्रमुख फिल्में

टीकू ने अपने करियर में 200 से भी ज़्यादा फिल्मों में काम किया है। इनके करियर की प्रमुख फिल्में हैं वक्त हमारा है, अंदाज़ अपना अपना, राजा, राजा हिंदुस्तानी, इश्क, जुड़वा, हीरो नंबर वन, प्यार तो होना ही था, हंगामा, वन्स अपॉन ए टाइन इन मुंबई और स्पेशल 26. 

टीकू ने छोटे पर्दे पर भी काफी काम किया है। इन्होंने एक से बढ़कर एक, हम सब बाराती, सजन रे झूठ मत बोलो, सजन रे फिर झूठ मत बोलो, ‘प्रीतम प्यारे और वो‘, और ये चंदा कानून है जैसे टीवी शोज़ में भी काम किया है। 2013 के बाद से फिल्मों से दूर हुए टीकू तलसानिया की एक फिल्म ब्रूनी काफी समय से रिलीज़ के इंतज़ार में है। वहीं 2021 में ये हंगामा-2 में नज़र आए थे। 

Tiku Talsania की पर्सनल लाइफ

टीकू की निजी ज़िंदगी के बारे में बात करें तो इन्होंने क्लासिकल डांसर और थिएटर आर्टिस्ट दीप्ति से शादी की है। इस जोड़ी के दो बच्चे हैं। बेटा रोहन और बेटी शिखा। इनकी बेटी शिखा भी इनकी ही तरह एक एक्ट्रेस हैं। 

2009 में रिलीज़ हुई वेक अप सिड से शिखा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी। शिखा ने दिल तो बच्चा है जी, मिडनाइट चिल्ड्रन और वीरे दी वैडिंग जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इतना ही नहीं, वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर वन में भी शिखा नज़र आई थी। 

खुलकर जीते हैं ज़िंदगी

टीकू जब भी काम से फ्री होते हैं तो वे अपनी ज़िंदगी को खुलकर जीते हैं। टीकू को बाइकिंग का बेहद शौक है। इसके अलावा पैराग्लाइडिंग भी उन्हें काफी पसंद है। फिल्मों में जब उनके पास काम नहीं होता तो वो फ्रीलांस थिएटर करते हैं। 

और अमेरिका व यूरोप के कई देशों में होने वाले नाटकों में हिस्सा लेते हैं। टीकू का मानना है कि इन नाटकों में काम करने से एक तो उन्हें पैसे मिलते रहे हैं और साथ ही मनपसंद काम भी करने को मिलता रहता है। 

टीकू की उम्र अब 66 साल हो चुकी है और उम्र के इस पड़ाव पर वो खुलकर अपनी ज़िंदगी जी रहे हैं। Meerut Manthan Indian Cinema में Tiku Talsania के योगदान के लिए उन्हें सैल्यूट करता है और उनकी सेहत हमेशा अच्छी रहे, ईश्वर से ऐसी प्रार्थना करता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Jaani Dushman 1979 15 Unknown Facts | जानी दुश्मन फिल्म की पन्द्रह रोचक बातें | Trivia

Gurbachchan Singh | पुरानी फिल्मों में दिखने वाला गुंडा जिसे लोग धर्मेंद्र का चेला कहते थे | Biography

Anup Jalota | Bhajan Samrat से जुड़े आठ बड़े ही रोचक और Lesser Known Facts