Reema Lagoo | Bollywood की सबसे प्यारी Mother के 10 Best Roles

21 जून 1958 को पैदा हुई Reema Lagoo हिंदी सिनेमा का एक ऐसा नाम हैं जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। इनका असली नाम था नयन भडभड़े। 

और चूंकि इनकी मां मंदाकिनी भडभड़े मराठी थिएटर का बहुत बड़ा चेहरा थी तो कहा जा सकता है कि रीमा जी को अभिनय विरासत में मिला था। 

यूं तो फिल्मों में इनकी शुरुआत बतौर हीरोइन हुई थी। लेकिन फिर जल्द ही ये चरित्र किरदारों की तरफ शिफ्ट हो गई। और देखते ही देखते बन गई हिंदी सिनेमा की सबसे क्यूट मां।

10-Best-Roles-of-Reema-Lagoo-as-Mother
10 Best Roles of Reema Lagoo as Mother - Photo: Social Media

यूं तो Reema Lagoo ने कई फिल्मों में Mother के किरदार निभाए और बड़ी खूबसूरती से निभाए। लेकिन हम आज ज़िक्र करेंगे Reema Lagoo जी के निभाए मां के उन 10 किरदारों का जिन्हें देखने के बाद लाखों लोग मन ही मन सोचने लगे थे कि काश रीमा लागू उनकी मां होती।

मैंने प्यार किया (1989)

साल 1989 में आई सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया में रीमा लागू जी ने पहली दफा उनकी मां का किरदार निभाया था। 

मज़ेदार बात ये है कि रीमा जी उम्र में सलमान खान से महज़ 7 साल ही बड़ी थी। और जिस वक्त मैंने प्यार किया रिलीज़ हुई थी उस वक्त रीमा जी की उम्र 31 साल ही थी। 

10-Best-Roles-of-Reema-Lagoo-as-Mother
Reema Lagoo and Salman Khan in Maine Pyar Kiya 1989 - Photo: Social Media

लेकिन फिर भी मैंने प्यार किया में रीमा जी ने सलमान की मां का रोल बहुत शानदार तरीके से निभाया। रीमा जी को इस फिल्म में बहुत ज़्यादा पसंद किया गया था। 

इस फिल्म के लिए रीमा जी को फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नॉमिनेशन मिला था।

हम आपके हैं कौन(1994)

1994 की मेगा हिट हम आपके हैं कौन में रीमा लागू जी सलमान खान की सासू मां बनी थी। मधुकला चौधरी नाम के इस किरदार को रीमा लागू ने बड़ी शिद्दत से जिया था। 

अपने समधी के सामने जिस शर्म और हया का नज़ारा रीमा लागू जी ने अपने किरदार मधुकला चौधरी के ज़रिए पेश किया था वो वास्तव में देखने लायक है। 

10-Best-Roles-of-Reema-Lagoo-as-Mother
Reema Lagoo and Madhuri Dixit in Hum Aapke Hain Koun 1994 - Photo: Social Media

यही वजह है कि सलमान-माधुरी के अलावा बहुत से लोग इस फिल्म को रीमा लागू के लिए भी देखना पसंद करते हैं। इस फिल्म के लिए भी रीमा जी को फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नॉमिनेशन मिला था।

आशिकी(1990)

1990 की म्यूज़िकल हिट आशिकी में रीमा लागू ने राहुल रॉय की मां का किरदार निभाया था। एक ऐसी मां जिसे खुद तो जीवन में कभी सुख नहीं मिला। 

लेकिन वो चाहती है कि उसका बेटा कभी उन गमों का सामना ना करे जो उसने अपने जीवन में देखे हैं। 

10-Best-Roles-of-Reema-Lagoo-as-Mother
Reema Lagoo and Rahul Roy in Aashqui 1990 - Photo: Social Media


वो मां चाहती है कि उसका बेटा उसी लड़की से शादी करे जिसे वो दिल-ओ-जान से चाहता है। सरप्राइज़िंगली, इस फिल्म के लिए भी रीमा लागू जी को फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नॉमिनेशन मिला था।

यस बॉस(1997)

1997 में आई यस बॉस शाहरुख के हर फैन ने देखी होगी। इस फिल्म में रीमा लागू शाहरुख की मां सोनाली जोशी बनी थी। 

एक ऐसी मां जो अपने बेटे के ऊंचे-ऊंचे ख्वाबों व उन्हें पाने की हसरत से बहुत अच्छी तरह वाकिफ है। और कभी-कभी घबराती भी है। 

10-Best-Roles-of-Reema-Lagoo-as-Mother
Reema Lagoo and Shahrukh Khan in Yes Boss 1997 - Photo: Social Media

ये सोचकर कि कहीं अपनी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए उसका बेटा किसी गलत राह पर ना चल पड़े। यूं तो यस बॉस में रीमा लागू जी का किरदार काफी छोटा है। लेकिन उस छोटे से रोल को भी रीमा लागू जी ने अपनी संवाद अदायगी से काफी प्रभावी बना दिया है।

रंगीला(1995)

रीमा लागू जी ने आमिर खान के साथ बहुत ज़्यादा फिल्मों में काम नहीं किया था। आमिर के साथ ये बस दो फिल्मों में ही दिखी थी। 

पहली थी 1988 की कयामत से कयामत तक। और दूसरी थी 1995 की रंगीला। रंगीला फिल्म में भी ये आमिर की नहीं,  उर्मिला मातोंडकर की मां बनी थी। 

10-Best-Roles-of-Reema-Lagoo-as-Mother
Reema Lagoo and Urmila Matondkar in Rangeela 1995 - Photo: Social Media

रंगीला फिल्म में रीमा लागू जी ने मिसेज जोशी का नाम की एक ऐसी मिडिल क्लास फैमिली की मां का किरदार निभाया था जो अपनी बेटी के बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने के ख्वाब से परेशान है। और अपने टीनएज बेटे की शरारतों से दुखी रहती है।

साजन(1991)

10-Best-Roles-of-Reema-Lagoo-as-Mother
Reema Lagoo in Saajan 1991 - Photo: Social Media

1991 की साजन में रीमा लागू कादर खान के अपोज़िट नज़र आई। साजन में इनके किरदार का नाम कमला वर्मा था। जो एक अमीर बिजनेसमैन पति की पत्नी है। 

उनके इकलौते बेटे का नाम आकाश है जिसका एक अपाहिज दोस्त भी है। बेटे के अपाहिज दोस्त को कमला वर्मा सगी मां के जैसा प्यार देती है।

हम साथ साथ हैं(1999)

10-Best-Roles-of-Reema-Lagoo-as-Mother
Reema Lagoo in Hum Saath Saath Hain 1999 - Photo: Social Media

1999 में आई फैमिली ड्रामा हम साथ साथ हैं में रीमा लागू जी के किरदार का नाम ममता अवस्थी है। ममता अवस्थी एक ऐसी महिला है जो अपनी सगी व सौतेली औलादों में कोई फर्क नहीं करती। 

लेकिन जब उसकी कुछ सहेलियां उसे भड़काने लगती हैं तो वो उनकी बातों में आ जाती हैं। और अपने बेटों के बीच संपत्ति सहित, प्यार का बंटवारा भी कर देती है।

वास्तव(1999)

रीमा लागू जी की सबसे ज़बरदस्त फिल्मी पर्फॉर्मेंस में से एक था फिल्म वास्तव में उनका निभाया गया शांता शिवालकर का किरदार। 

कहना चाहिए कि रीमा जी ने इस फिल्म में सबसे अलग और सबसे ज़बरदस्त मां का किरदार निभाया है। 

10-Best-Roles-of-Reema-Lagoo-as-Mother
Reema Lagoo and Sanjay Dutt in Vaastav 1999 - Photo: Social Media

एक ऐसी मां जो गुनाह की राह पर बढ़ चले अपने बेटे को खुद अपने हाथों से मौत के घाट उतार देती है। रीमा लागू जी की ज़बरदस्त अदाकारी के लिए फिल्मफेयर ने उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड का नॉमिनेशन दिया था।

कुछ कुछ होता है(1998)

कुछ कुछ होता है फिल्म में रीमा लागू जी का किरदार काफी छोटा है। लेकिन है बहुत प्रभावी। इस फिल्म में रीमा लागू जी के किरदार का नाम मिसेज शर्मा है जो अंजली शर्मा की मां है। 

एक ऐसी मां जो धूमधाम से अपनी बेटी की शादी करने का ख्वाब देखती है और उसे पूरा करने के लिए हर तैयारी भी करती है। 

10-Best-Roles-of-Reema-Lagoo-as-Mother
Reema Lagoo and Kajol in Kuch Kuch Hota Hai 1998 - Photo: Social Media

उस मां ने बेटी के लिए एक बढ़िया लड़का भी ढूंढा है। लेकिन जब उसे पता चलता है कि उसकी बेटी अतीत में किसी और लड़के से प्यार करती थी जो अब एक दफा फिर से उसके जीवन में लौट आया है तो वो अपनी बेटी को अपने प्यार के साथ ही जीवन गुजारने का हौंसला भी देती है।

कल हो ना हो(2003)

कल हो ना हो में रीमा लागू जी के किरदार का नाम नम्रता माथुर था। इस फिल्म में वो एक ऐसी मां बनी हैं जो अपने बेटे की बीमारी से वाकिफ है। और जानती है कि जल्द ही वो दिन भी आएगा जब उनके बेटे को ये दुनिया छोड़कर जाना पड़ेगा। 

10-Best-Roles-of-Reema-Lagoo-as-Mother
Reema Lagoo and Shahrukh Khan in Kal Ho Naa Ho - Photo: Social Media

नम्रता माथुर बेटे के आखिरी पलों का बहुत मजबूती से सामना करती हैं। उसके दिल में बेटे को खोने का दर्द ठीक वैसा ही है जैसा किसी भी मां के दिल में होता है। वो बस बेटे की मौत को स्वीकार कर चुकी है। और इसिलिए चीखती-चिल्लाती नहीं है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Shailesh Kumar | पुराने ज़माने का वो हैंडसम एक्टर जिसका पूरा करियर एक अफ़वाह खा गई

Gavin Packard | 90s के बॉलीवुड का एक हैंडसम खलनायक, जिसका अंत बहुत बुरा हुआ | Biography

Priya Rajvansh | Heer Ranjha Movie की Beautiful Actress जिसका बेरहमी से Murder कर दिया गया | Biography