Sonam Khan | Oye Oye Girl सोनम खान को भूले तो नहीं आप? अब इस हाल में रहती हैं | Biography

नाम है इनका Sonam Khan और एक ज़माने में ये ओय ओय गर्ल के नाम से बॉलीवुड में मशहूर थी। इनकी खूबसूरती ने लाखों लोगों को अपना इनका दीवाना बना दिया था। 

पहली फिल्म में ही इन्होंने बिकिनी सीन्स देकर तहलका मचा दिया था। और ये बन गई थी बॉलीवुड की न्यू सैंसेशन।

actress-sonam-khan-biography
Actress Sonam Khan Biography - Photo: Social Media

Meerut Manthan आज अपने Readers को 90s One of The Most Beautiful Actress Sonam Khan की कहानी बताएगा। 

Sonam Khan फिल्मों में कैसे आई? और फिर इतनी जल्दी सोनम खान ने फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं, देश भी क्यों छोड़ दिया? ये सारी कहानी आज हम और आप जानेंगे।

Sonam Khan का शुरुआती जीवन

सोनम का जन्म 2 सितंबर 1972 को मुंबई में हुआ था। इनके पिता मुनीर खान और मां तलत खान ने इन्हें बख्तावर खान नाम दिया था। 

चूंकि इनके पिता फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े थे तो छोटी उम्र से ही बख्तारवर को फिल्मी दुनिया को करीब से देखने-समझने का मौका मिल गया था। 

और देखते ही देखते इनके दिल में भी फिल्म एक्ट्रेस बनने की ख्वाहिश पैदा हो गई। यहां आपको ये बताना भी ज़रूरी है कि नामी एक्टर रज़ा मुराद और एक्ट्रेस ज़ीनत अमान बख्तावर के रिश्तेदार हैं। बख्तावर रिश्ते में इन दोनों की भतीजी लगती हैं। 

पिता की मजबूरी ने कराई फिल्मी दुनिया में एंट्री

बख्तावर तब 12 या 13 साल की ही थी जब इनके पिता आर्थिक मोर्चे पर अचानक ढेरों चुनौतियों में फंस गए और उनके घर के माली हालात बहुत खराब हो गए। ऐसे में उन्होंने फैसला किया कि अब बेटी बख्तावर से फिल्मों में काम कराया जाएगा। 

पर चूंकि बख्तावर उन दिनों बहुत छोटी ही थी तो उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि वो कैसे बख्तावर को फिल्मों में लेकर जाएं। 

इसी दौरान इनके एक दोस्त ने इन्हें बताया कि फिरोज़ खान एक फिल्म बना रहे हैं और उस फिल्म के लिए वो एक नई लड़की को तलाश रहे हैं। 

Feroz Khan से वो काम की मुलाकात

बख्तावर के पिता इन्हें अपने साथ लेकर फिरोज़ खान से मिलने गए। फिरोज़ खान ने जब बख्तावर को देखा तो वो इनकी खूबसूरती के बड़े कायल हुए। 

उन्होंने बख्तावर का स्क्रीन टेस्ट लिया और फिर अपनी उस फिल्म से बख्तावर को एज़ ए हीरोइन लॉन्च करने का ऐलान कर दिया। 

लेकिन फिर कुछ दिनों बाद हालात ने ऐसी करवट मारी कि फिरोज़ खान को अपनी वो फिल्म बंद करनी पड़ी। 

फिरोज़ खान ने अपनी दूसरी फिल्म दयावान की शूटिंग शुरू कर दी। लेकिन उन्होंने उस फिल्म में बख्तावर को कास्ट करने से मना कर दिया। 

फिरोज़ खान की ना सुनकर बख्तावर को बहुत बुरा लगा। लेकिन फिरोज़ खान ने उन्हें समझाया कि इस फिल्म में लीड हीरो उम्र में काफी बड़ा है। तुम उसकी हीरोइन के रोल में फिट नहीं लगोगी। 

और अगर मैं तुम्हें हीरो की बहन का रोल दूं तो फिर तुम्हें कोई और हीरोइन का रोल नहीं देगा। और तुम बस बहनों के किरदार निभाती रह जाओगी। 

Rishi Kapoor से किस्मत बदलने वाली मुलाकात

फिरोज़ खान की तरफ से निराश होने के बाद बख्तावर एक दूसरे प्रोड्यूसर से मिलने उसके ऑफिस गई। इत्तेफाक से वहां इनकी मुलाकात उस ज़माने के सुपरस्टार ऋषि कपूर से हुई। 

ऋषि कपूर ने बख्तावर को सलाह दी कि तुम यश चोपड़ा जी से जाकर मिलो। वो एक नई फिल्म बनाने जा रहे हैं। मैं उनसे तुम्हारे बारे में बात करूंगा। तुम अपना ये स्क्रीन टेस्ट उन्हें दिखाना। 

शायद वो तुम्हें अपनी फिल्म में कास्ट कर लें। ऋषि कपूर के कहने पर बख्तावर यश चोपड़ा के ऑफिस पहुंच गई। वहां यश चोपड़ा जी ने बख्तावर का स्क्रीन टेस्ट देखा और उनके कुछ फोटोग्राफ्स लिए। 

फिर उन्होंने बख्तावर से कहा,"मैं तुम्हें इस फिल्म में कास्ट कर रहा हूं। लेकिन मैं पहले ही बता देता हूं कि तुम्हारा रोल बहुत छोटा है। इसलिए मैं तुमसे किसी कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं कराऊंगा। मेरे अलावा तुम जिस किसी के भी साथ चाहो काम कर सकती हो।" 

यूं बख्तावर खान बनी सोनम खान

बख्तावर ने यश चोपड़ा का वो ऑफर स्वीकार कर लिया। वो फिल्म थी साल 1988 में आई विजय। इस फिल्म में बख्तावर ऋषि कपूर के अपोज़िट एक छोटी सी भूमिका में नज़र आई थी। 

और इसी फिल्म से ही यश चोपड़ा ने बख्तावर का नाम बदलकर इन्हें नया नाम सोनम दे दिया था। विजय फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। और देखते ही देखते बख्तावर उर्फ सोनम को भी फिल्म इंडस्ट्री में बढ़िया पहचान मिल गई। 

सोनम के पास फिल्मों के ऑफर्स के ढेर लग गए। और छह महीने के भीतर ही सोनम ने तीस फिल्में साइन भी कर ली। विजय में सोनम ने ऋषि कपूर के साथ एक बिकिनी वाला सीन दिया था। उस ज़माने में उस सीन के बहुत चर्चे हुए थे। 

एक इंटरव्यू में बात करते हुए सोनम ने बताया था कि वो सीन शूट करते हुए मैं काफी नर्वस हो रही थी। लेकिन ऋषि जी और यश चोपड़ा जी के सपोर्ट के चलते मैंने वो सीन आराम से कंप्लीट कर लिया। 

जब बिकनी गर्ल बन गई सोनम खान

विजय के बाद सोनम खान नज़र आई इसी साल रिलीज़ हुई एक और फिल्म में जिसका नाम था आखिरी अदालत। इस फिल्म में इनके हीरो थे जैकी श्रॉफ। 

इत्तेफाक से इस फिल्म में भी सोनम ने बिकनी वाला एक सीन दिया था। हालांकि इस दफा सोनम को बिकनी सीन देते हुए ज़रा भी नर्वसनैस नहीं हुई। 

और उन्होंने बिना किसी परेशानी के आखरी अदालत फिल्म के अपने बिकनी वाले सीन कंप्लीट कर लिए। सोनम के करियर से जुड़ा एक अनोखा इत्तेफाक भी देखिए। 

आखिरी अदालत के बाद सोनम की अगली दो फिल्मों के नाम की शुरुआत में भी आखिरी शब्द ही जुड़ा था। ये फिल्में थी आखिरी गुलाम जिसमें इनके हीरो मिथुन चक्रवर्ती थे। और आखिरी बाज़ी जिसमें इनके हीरो गोविंदा थे। 

इस गीत ने कर दिया सुपरहिट

और फिर आई वो फिल्म जिसने सोनम को देशभर में मशहूर कर दिया। ये फिल्म थी त्रिदेव जिसमें इनके कैरेक्टर का नाम रेनुका था। 

इस फिल्म में ही सोनम पर वो गीत फिल्माया गया था जिसने इन्हें फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में हमेशा के लिए अमर कर दिया। 

वो गीत था ओए ओए जिसमें इनके साथ नसीरुद्दीन शाह नज़र आए थे। कहा जाता है कि ये गीत इतना ज़्यादा पॉप्युलर हो गया था कि हर तरफ इसी गीत के चर्चे थे। और हर तरफ यही गीत ही लोग बजाते दिखाई दे रहे थे। 

त्रिदेव के बाद तो सोनम रातों रात फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज़ में शुमार हो गई। इनके पास एक से बढ़कर एक फिल्मों के ऑफर्स आने लगे। 

सोनम ने भी कुछ बढ़िया फिल्मों में काम किया। जैसे मिट्टी और सोना, आसमान से ऊंचा, गोला बारूद, क्रोध, चोर पे मोर, आज के शहंशाह, रईसजादा, स्वर्ग जैसा घर, अजूबा, दो मतवाले, विश्वात्मा और बाज़। 

सोम की आखिरी फिल्म थी साल 1994 में आई इंसानियत। जबकी इस फिल्म के रिलीज़ होने से लगभग 3 साल पहले ही सोनम ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी। 

और वो इसलिए चूंकि सोनम की शादी हो गई थी। चलिए अब सोनम की शादी की कहानी भी आपको बताते हैं जो अपने आप में अनोखी और थोड़ी दुखभरी है।

ऐसे सोनम खान बनी सोनम राय

सोनम अपने करियर की पीक पर थी जब इन्हें त्रिदेव फिल्म के अपने डायरेक्टर राजीव राय से इश्क हो गया था। यूं तो ज़्यादातर लोगों को ये गलतफहमी है कि त्रिदेव फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सोनम औ राजीव राय का इश्क परवान चढ़ गया था। लेकिन ये सच नहीं है।

एक इंटरव्यू में सोनम ने खुद ये बात बताई थी कि त्रिदेव फिल्म के दौरान तो वो एक दूसरे शख्स के साथ रिलेशन में थी। तब राजीव राय की भी एक गर्लफ्रेंड थी। 

लेकिन जब विश्वात्मा फिल्म की शूटिंग चल रही थी उस दौरान राजीव राय और सोनम के बीच नज़दीकियां बढ़ी। दोनों एक-दूजे से इश्क करने लगे और आखिरकार सन 1991 में सोनम ने राजीव राय से शादी भी कर ली। 

सोनम की शादी से खुश नहीं थे यश चोपड़ा

जहां सोनम राजीव राय संग शादी करके खुश थी तो वहीं डायरेक्टर यश चोपड़ा को सोनम के शादी करने से थोड़ा दुख हुआ था। और वो इसलिए क्योंकि यश चोपड़ा सोनम को अपनी फिल्म आईना में कास्ट करना चाहते थे। 

वो सोनम को आईना फिल्म में अमृता सिंह वाले रोल के लिए लेना चाहते थे। यश चोपड़ा ने सोनम को समझाया भी था कि तुम्हारे पास बहुत वक्त है। तुम इतनी जल्दी शादी मत करना। लेकिन राजीव राय के इश्क में पूरी तरह गिरफ्तार हो चुकी सोनम ने यश चोपड़ा की सलाह को अनसुना कर दिया। 

अंडरवर्ल्ड की वो काली छाया

शादी के एक साल बाद ही सोनम ने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम गौरव रखा गया। लेकिन सोनम के निजी जीवन में उस वक्त उथल-पुथल मच गई जब इनके पति राजीव राय पर अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम ने एक जानलेवा हमला करा दिया। 

दिन दहाड़े हुए उस हमले में राजीव राय किसी तरह ज़िंदा बच गए। लेकिन उस हमले ने राजीव राय को इतना परेशान कर दिया कि उन्होंने परिवार सहित भारत छोड़ दिया और अमेरिका जाकर बस गए। राजीव राय ने अपनी फिल्म कंपनी त्रिमूर्ति फिल्म्स को बंद कर दिया। 

और सोनम व अपने बेटे गौरव को लेकर अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में जाकर बस गए। वहां कुछ महीने बिताने के बाद ये यूके शिफ्ट हो गए। और फिर फाइनली इन्होंने स्विटज़रलैंड को अपना ठिकाना बनाया। 

राजीव संग रिश्तों में आई खटास

स्विटज़रलैंड जाने के बाद सोनम और राजीव राय के रिश्तों में खटास आनी शुरू हो गई। और इसे लेकर इंटरनेट पर कई तरह की कहानियां कही जाती है। 

कुछ लोग कहते हैं कि अबू सलेम ने राजीव राय पर इसलिए जानलेवा हमला कराया था क्योंकि किसी ज़माने में सोनम अबू सलेम के कॉन्टैक्ट में थी। 

राजीव राय से शादी करने की वजह से अबू सलेम सोनम से बहुत नाराज़ था। हालांकि सोनम कहती हैं कि चूंकि वो शादी के बाद भी फिल्मों में काम करना चाहती थी और उनके पति राजीव राय नहीं चाहते थे कि सोनम अब फिल्मों में काम करें, इसलिए हम दोनों का रिश्ता खराब होने लगा। 

दोनों साथ होकर भी साथ नहीं थे। दोनों ने तय किया था कि वो सिर्फ तब तक ही साथ रहेंगे जब तक कि उनका बेटा गौरव 18 साल का नहीं हो जाता। 

साल 2016 में बेटे गौरव की उम्र 18 साल होने के बाद सोनम और राजीव राय तलाक लेकर अलग हो गए। सोनम भारत वापस लौट आई। 

इनसे की Sonam Khan ने दूसरी शादी

भारत लौटने के एक साल बाद ही सोनम ने डॉक्टर मुरली पोडुवल नाम के एक बिजनेसमैन से शादी कर ली। डॉक्टर मुरली से सोनम की मुलाकात पॉन्डिचेरी में हुई थी।  डॉक्टर मुरली पॉन्डिचेरी के ही रहने वाले हैं। 

दूसरे पति संग सोनम खुशी-खुशी अपना जीवन गुज़ार रही हैं और इन दिनों कोशिश कर रही हैं कि वो फिल्मों में वापस आ सकें। सोनम कहती हैं कि उन्हें मां का रोल करने से भी कोई गुरेज़ नहीं है। बशर्ते रोल अच्छा होना चाहिए। 

सोनम खान को मेरठ मंथन का सलाम

नई पीढ़ी के डायरेक्टर्स में सोनम को अनुराग कश्यप, नीरज पांडे और विशाल भारद्वाज सबसे ज़्यादा पसंद हैं। 

और वो कहती हैं कि अगर इनमें से किसी के भी साथ उन्हें काम करने का मौका मिला तो वो उस मौके को कभी नहीं छोड़ेंगी। 

सोनम कहती हैं कि वो वेब सीरीज़ में काम करना चाहती हैं। बस उन्हें इंतज़ार है एक अच्छे ऑफर का। 

Meerut Manthan ईश्वर से प्रार्थना करेगा कि सोनम को वो मौका जल्द मिले जो वो चाहती हैं। ताकि उनके चाहने वाले एक बार फिर से उन्हें एक्टिंग करते देख सकें। जय हिंद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Shailesh Kumar | पुराने ज़माने का वो हैंडसम एक्टर जिसका पूरा करियर एक अफ़वाह खा गई

Gavin Packard | 90s के बॉलीवुड का एक हैंडसम खलनायक, जिसका अंत बहुत बुरा हुआ | Biography

Priya Rajvansh | Heer Ranjha Movie की Beautiful Actress जिसका बेरहमी से Murder कर दिया गया | Biography