Boys Night Out 1962 Bollywood Remake Shaukeen | इस हॉलीवुड फिल्म का रीमेक थी Shaukeen 1982
Boys Night Out 1962 Bollywood Remake Shaukeen. साल 1962 में हॉलीवुड में एक फिल्म रिलीज़ हुई थी। फिल्म का नाम था बॉयज़ नाइट आउट।
फिल्म की कहानी तीन शादीशुदा दोस्तों जॉर्ज ड्रेयटन, डग जैक्सन और हॉवर्ड मोरिस की ज़िंदगी पर बेस्ड थी। ये तीनों दोस्त अपनी रोज़ की ज़िंदगी से परेशान हो चुके थे। ये लोग अपने जीवन में कुछ अलग और नया एडवेंचर और फन चाहते थे।
| Boys Night Out 1962 Bollywood Remake Shaukeen - Photo: Social Media |
एक दिन ये तीनों एक जगह पर मिलते हैं। और तभी ये देखते हैं कि हॉवर्ड का बॉस जो कि शादीशुदा भी है, वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मज़े कर रहा है। हॉवर्ड के बॉस को देखकर इन तीनों का दिल भी किसी नौजवान महिला के साथ कुछ रंगीन पल गुज़ारने के लिए मचलने लगता है। Boys Night Out 1962 Bollywood Remake Shaukeen.
ये भी पढ़ें: Pathaan Movie Trivia | पठान फिल्म बनने की 10 रोचक कहानियां | 10 Unknown Facts
तीनों प्लान बनाते हैं कि ये लोग हर वीकेंड पर न्यूयॉर्क में छुट्टियों पर रहेंगे और वहां मौजमस्ती करेंगे।
फिर ये तीनों अपने एक और दोस्त की मदद से न्यूयॉर्क में एक फ्लैट किराए पर ले लेते हैं और कैथी नाम की एक लड़की को एज़ ए हाउस कीपर नौकरी पर भी रख लेते हैं।
कैथी एक नौजवान और खूबसूरत लड़की है। कैथी सोशियोलॉजी में ग्रेजुएशन कर चुकी है और डॉक्टरेट की तैयारी कर रही है। कैथी का सब्जेक्ट है द एडलसेंट फैंटेसीज़ ऑफ द एडल्ट सबअर्बन मेल।
कैथी अपनी डॉक्टरेट कंप्लीट करने के लिए थीसिस भी लिख रही है और कैथी की प्लानिंग है कि वो अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से अपनी थीसिस पूरी करेगी।
इसिलिए वो जानबूझकर इन तीनों दोस्तों के करीब आती है। कैथी तीनों के साथ अपार्टमेंट में बारी-बारी से वक्त गुज़ारती है।
हालांकि तीनों दोस्तों में से कोई भी कैथी के साथ अतरंगी पल नहीं गुज़ार पाता। लेकिन एक-दूसरे के सामने तीनों ऐसे रिएक्ट करते हैं जैसे उन्होंने कैथी के साथ क्या कुछ नहीं किया।
आप सोच रहे होंगे कि मैं आपको इस हॉलीवुड फिल्म की कहानी क्यों बता रहा हूं।
तो वो इसलिए जनाब क्योंकि इसी फिल्म की थीम पर इंडिया में भी एक फिल्म बनी थी जिसमें तीन दोस्तों की भूमिका में दिखे थे दादामुनी अशोक कुमार, ऐ के हंगल साहब और उत्पल दत्त जी।
इस फिल्म का नाम था शौकीन और ये फिल्म 23 अप्रैल 1982 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में कैथी वाला रोल निभाया था रति अग्निहोत्री ने।
और चूंकि ये एक बॉलीवुडिया फिल्म थी तो बॉलीवुड स्टाइल का कुछ मसाला भी इसमें डाला गया था। इस फिल्म को बासू चटर्जी ने डायरेक्ट किया था।
फिर साल 2014 में इसी फिल्म का एक रीमेक आया था जिसका नाम था द शौकीन्स। और उस फिल्म में तीन दोस्त थे अनुपम खेर, पीयूष मिश्रा और अन्नू कपूर। और लड़की थी लीज़ा हेडन।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें