Aruna Irani | खूबसूरत Actress के जीवन की दर्दभरी कहानी | Biography

Aruna Irani. एक ऐसी अभिनेत्री जिसने चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर अपना फिल्मी सफर शुरू किया। और लीडिंग लेडी से लेकर वैंप और मां के किरदारों में भी नज़र आई। 

अपने चालीस साल के फिल्मी सफर में इन्होंने 500 से भी ज़्यादा फिल्मों में काम किया और अपनी एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग खड़ी की। सिल्वर स्क्रीन से लेकर छोटे पर्दे तक अरुणा ईरानी ने अपने टैलेंट का लोहा मनवाया।

bollywood-actress-aruna-irani-biography
Bollywood Actress Aruna Irani Biography - Photo: Social Media

Meerut Manthan आज आपको दमदार और खूबूसूरत Actress Aruna Irani की ज़िंदगी की कहानी बताएगा। Aruna Irani कैसे फिल्मों में आई और इनका फिल्मी सफर कैसा रहा, इस Article में यही सब हम आपको बताएंगे।

ये भी पढ़ें: Leela Chitnis | बतौर हीरोइन फिल्मों में काम शुरू करने वाली एक खूबसूरत Actress जो मां के किरदारों में भी खूब मशहूर हुई | Biography

Aruna Irani का शुरूआती जीवन

18 अगस्त 1946 को मुंबई में रहने वाले एक गुजराती परिवार के घर अरुणा ईरानी का जन्म हुआ था। इनके पिता फरीदुन ईरानी की एक ड्रामा कंपनी थी जो कि कुछ खास नहीं चल रही थी। 

इनकी मां शगुना भी एक अभिनेत्री थी और इनके पिता की ड्रामा कंपनी में ही काम किया करती थी। अरुणा का बचपन काफी ग़रीबी में गुज़रा। घर में पैसों की काफी तंगी थी। अपने आठ बच्चों का पालन-पोषण कर पाना इनके पिता के लिए काफी मुश्किल हो रहा था।

चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर हुई Aruna Irani की शुरूआत

एक्टिंग का माहौल बचपन में ही मिला तो अरुणा ईरानी भी कम उम्र से ही इसी प्रोफेशन की तरफ आकर्षित होने लगी थी। एक दिन अपने पिता के साथ ये एक फिल्म स्टूडियो गई। 

वहां इनके पिता ने इन्हें कोल्ड ड्रिंक और कुछ वेफर्स दिला दिए। तभी इन्हें दिलीप कुमार ने देख लिया और इनसे पूछा,"ऐ लड़की, डायलॉग बोलेगी।" अरुणा ईरानी ने कहा "हां, बोलूंगी।" 

उसके बाद जब अरुणा ने डायलॉग बोला तो दिलीप साहब को इनका अंदाज़ काफी पसंद आया और उन्होंने अपनी फिल्म गंगा जमुना में इन्हें एक रोल दे दिया।

जब महमूद साहब से हुई Aruna Irani की दोस्ती

इसके बाद इन्होंने गूंगी लड़की, अनपढ़ व और भी कुछ फिल्मों में भी चाइल्ड आर्टिस्ट की हैसियत से काम किया। फिर एक वक्त ऐसा भी आया जब इन्होंने कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल निभाए। कभी ये फिल्मों में डांसर का काम कर रही थी तो कभी साइड हीरोइन के तौर पर नज़र आ रही थी। 

लेकिन इनकी ज़िंदगी उस वक्त बदलनी शुरू हुई जब इनकी दोस्ती हुई उस दौर के दिग्गज एक्टर और हिंदी सिनेमा के महान कॉमेडियन महमूद साहब से।

अफेयर की उड़ी खूब अफवाह

महमूद साहब के साथ इन्होंने कई फिल्मों में कॉमेडी की। इन दोनों को पर्दे पर एक साथ देखकर फिल्मोें के शौकीन खुश हो जाया करते थे। फिल्म इंडस्ट्री में चर्चाएं होने लगी कि महमूद साहब और अरुणा ईरानी के बीच में अफेयर चल रहा है। हालांकि ना तो कभी महमूद साहब ने और ना ही खुद अरुणा ईरानी ने इन चर्चाओं के बारे में कभी कोई बात की।

महमूद साहब ने बना दिया Aruna Irani को हिरोइन

इस अफेयर की संभावना तब और भी ज़्यादा प्रबल हो गई जब महमूद साहब ने अरुणा ईरानी को 1972 में रिलीज़ हुई अपनी फिल्म बॉम्बे टू गोवा में अमिताभ बच्चन के अपोज़िट लीड एक्ट्रेस के तौर पर लॉन्च कर दिया। ये फिल्म दर्शकों को पसंद आई थी और अमिताभ बच्चन को इस फिल्म की कामयाबी से काफी फायदा मिला था। लेकिन अरुणा ईरानी इस फिल्म से कोई फायदा नहीं उठा सकीं।

शादी की भी उड़ी अफवाह

इस फिल्म के लिए अरुणा ईरानी ने कड़ी मेहनत करके डांस सीखा था। लेकिन इनकी वो मेहनत किसी भी काम नहीं आई थी। इस फिल्म के बाद तो फिल्मी गलियारों में ये अफवाह उड़ने लगी कि अरुणा ईरानी ने महमूद साहब के साथ गुपचुप शादी कर ली है। लेकिन तब भी इन दोनों कलाकारों में से किसी ने भी सामने आकर ये नहीं कहा कि ये दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।

संजोग में फिर Amitabh Bachchan के साथ दिखी Aruna Irani

अमिताभ के साथ ये एक बार फिर दिखी संजोग फिल्म में। उस फिल्म में ये अमिताभ बच्चन की पत्नी के रोल में दिखी थी। संजोग में इनकी एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ की थी। लेकिन इनका करियर ढलान की तरफ तेज़ी से जा रहा था।

क्योंकि फिल्मी गलियारों में एक शादीशुदा अभिनेत्री को उतना भाव नहीं दिया जाता जितना की किसी कुंवारी अभिनेत्री को दिया जाता है। जबकी अरुणा ईरानी और महमूद साहब की शादी की अफवाहें काफी पहले से ही उड़ रही थी।

ऐसे बदली Aruna Irani की किस्मत

हर कोई मान चुका था कि जल्द ही अरुणा ईरानी फिल्मों में नज़र आनी बंद हो जाएंगी। लेकिन इनकी किस्मत तब बदल गई जब एक दिन राज कपूर साहब ने महमूद साहब को फोन करके इनसे मिलने की ख्वाहिश जताई। 

महमूद साहब के कहने पर ये राज कपूर साहब से मिली और राज कपूर साहब ने इन्हें अपने बेटे ऋषि कपूर की लॉन्चिंग फिल्म बॉबी में कास्ट कर लिया। 

राज कपूर साहब ने इन्हे बॉबी में एक ज़बरदस्त किरदार दिया। और यहीं से इन्हें फिल्म इंडस्ट्री में एज़ एन कैरेक्टर आर्टिस्ट काम मिलने लगा। फिर तो अरुणा ईरानी ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

मां के रोल में छा गई अरुणा ईरानी

70 और 80 का दशक वो दौर था जब अरुणा ईरानी लगभग हर तीसरी फिल्म में नज़र आती थी और इनका रोल बेहद मजबूत होता था। यूं तो ये ज़्यादातर मां के किरदारों में नज़र आती थी। 

और मां भी ये उन अभिनेताओं की बन रहीं थी जो उम्र में लगभग इनके ही बराबर थे। लेकिन अरुणा ईरानी अपने हर रोल को पूरे दिल से निभाती थी और किरदार के लिए जी जान लगा देती थी।

अरुणा ईरानी की प्रमुख फिल्में

500 से भी ज़्यादा फिल्मों में काम करने वाली अरुणा ईरानी की प्रमुख फिल्मों की बात करें तो ये नज़र आई आया सावन झूम के, हमजोली, आन मिलो सजना, जौहर महमूद इन हॉन्ग कॉन्ग, बुड्ढा मिल गया, अंदाज़, गरम मसाला, रोटी कपड़ा और मकान, मिली, दीवार, लैला मजनू, खून पसीना, जानी दुश्मन, हम पांच, कर्ज़, कुर्बानी, लव स्टोरी, याराना, लावारिस, अंगूर, बड़े दिल वाला, घर एक मंदिर, शहंशाह, चालबाज़, दूध का कर्ज़, बंद दरवाज़ा, फूल और कांटे, बेटा, सुहाग, जिगर, दिल तो पागल है और मितवा जैसी फिल्मों में।

गुजराती फिल्मों में भी कमाया नाम

इन्होंने ढेर सारी गुजराती फिल्मों में भी काम किया है। गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में तो ये सुपरस्टार थी। इनकी आखिरी रिलीज़्ड फिल्म भी एक गुजराती फिल्म थी जिसका नाम था चल जीवी लाइए।

छोटे पर्दे पर भी किया खूब काम

फिल्मों के अलावा इन्होंने टीवी पर भी काफी काम किया है। देश में निकला होगा चांद, मेहंदी तेरे नाम की, तुम बिन जाऊं कहां, दिल तो हैप्पी है जी जैसे इन्होंने लगभग 30 टीवी शोज़ में काम किया। 

फिल्म पेट प्यार और पाप के लिए इन्हे फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं बेटा फिल्म के लिए भी इन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 

फिल्म इंडस्ट्री में इनके योगदान के लिए साल 2012 में फिल्मफेयर ने इन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया।

जब प्राण साहब से डर गई Aruna Irani

अपनी ज़िंदगी से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए अरुणा ईरानी ने बताया था कि जब इनकी उम्र मात्र 17-18 साल की थी तो ये जौहर महमूद इन हॉन्ग कॉन्ग की शूटिंग करने हॉन्ग कॉन्ग गई थी। 

फिर जिस दिन हॉन्ग कॉन्ग से वापस भारत लौट रही थी तो इनके साथ प्राण साहब भी आने लगे। प्राण साहब उस दौर के एक नामी एक्टर थे और वो अपने विलेन के रोल्स के लिए मशहूर थे।

प्राण साहब से अक्सर लोग काफी डरा करते थे। अरुणा ईरानी भी प्राण साहब के साथ भारत वापस लौटते हुए काफी डर रही थी। उन्हें लग रहा था कि कहीं ऐसा ना हो कि प्राण साहब अकेले में उनका फायदा उठाने की कोशिश करें।

ऐसे हुई थी अरुणा ईरानी को तसल्ली

उस दौर में हॉन्ग कॉन्ग से भारत आने वाली फ्लाइट कलकत्ता में लैंड करती थी और फिर कलकत्ता से मुंबई आने के लिए फ्लाइट बदलनी पड़ती थी। लेकिन हॉन्ग कॉन्ग की फ्लाइट लेट होने के चलते इनकी कलकत्ता से मुंबई आने वाली फ्लाइट मिस हो गई। मुंबई के लिए अगली फ्लाइट अगले दिन सुबह थी।

ऐसे में प्राण साहब ने इन्हें होटल में रात बिताने के लिए कहा। ये और भी ज़्यादा डर गई। प्राण साहब इन्हें अपने साथ होटल ले गए और वहां प्राण साहब ने इनके लिए अलग और अपने लिए अलग कमरा बुक कराया। तब जाकर अरुणा ईरानी की जान में जान आई और प्राण साहब के बारे में गलतफहमी पालने पर इन्हें खुद पर काफी अफसोस भी हुआ।

ऐसी है अरुणा ईरानी की निजी ज़िंदगी

अरुणा ईरानी की निजी ज़िंदगी के बारे में बात करें तो अरुणा ईरानी ने डायरेक्टर कुक्कू कोहली से शादी की है। इस जोड़ी का अपना कोई बच्चा नहीं है। अरुणा ईरानी के भाई फिरोज़ ईरानी गुजराती फिल्मों का एक जाना पहचाना चेहरा हैं। 

वहीं इनके भाई आदी ईरानी ने हिंदी फिल्मों में काफी काम किया है और गुजराती फिल्मों में भी वे एक जाना-पहचाना नाम हैं। कम लोग ही इस बात से वाकिफ होंगे कि अभिनेत्री बिंदू इनकी चचेरी बहन हैं।

इसलिए कभी पैदा नहीं किए बच्चे

अरुणा ने 40 साल की उम्र में कुक्कू कोहली से शादी की थी। कुक्कू कोहली पहले से शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे। अरुणा कहती हैं कि 40 की उम्र में शादी करने की वजह से ही उन्होंने कभी बच्चे पैदा नहीं किए। अगर वो ऐसा करती थी तो उनकी और उनके बच्चों की उम्र में काफी ज़्यादा डिफरेंस होता और वो काफी अजीब लगता।

महमूद की दोस्त से भी ज़्यादा थी अरुणा ईरानी

एक इंटरव्यू में अरुणा ने बताया था कि उन्होंने महमूद साहब से कभी शादी नहीं की थी। हालांकि वो महमूद साहब की अच्छी दोस्त थी। या दोस्त से भी ज़्यादा थी। लेकिन महमूद साहब और उनके बीच में प्यार जैसी कोई चीज़ नहीं थी। महमूद साहब और उन्हें लेकर जो अफवाहें चल रही थी, अरुणा भी उनसे अच्छी तरह से वाकिफ थी। 

इन अफवाहों के चलते उन्हें अपने करियर में तीन साल पीछे होना पड़ा। लेकिन आज उन्हें इसका कोई अफसोस नहीं है। अरुणा कहती हैं कि शायद भगवान ने उनकी लाइफ की प्लानिंग ऐसे ही की थी।

सदा स्वस्थ रहें अरुणा ईरानी

अरुणा ईरानी अब जल्द ही 75 साल की होने वाली हैं। इस उम्र में भी अरुणा ईरानी एक्टिंग में एक्टिव हैं और ये सबूत है इस बात का कि अरुणा ईरानी को अपने काम से कितना प्यार है। अरुणा ईरानी जैसी एक्ट्रेस बॉलीवुड में ना तो पहले कभी थी और ना ही आगे भी कभी होगी।

Meerut Manthan Aruna Irani को सैल्यूट करता है। और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि अरुणा ईरानी की सेहत हमेशा अच्छी बनी रहे और आगे कई साल वो अपने फैंस का मनोरंजन करती रहें। जय हिंद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Anup Jalota | Bhajan Samrat से जुड़े आठ बड़े ही रोचक और Lesser Known Facts

Purab Aur Pachhim 1970 Movie Trivia | पूरब और पश्चिम फिल्म की मेकिंग से जुड़ी 15 अनसुनी व रोचक कहानियां

Shiva Rindani | 90s की Bollywood Movies में गुंडा बनने वाले इस Actor को कितना जानते हैं आप? | Biography