Viju Khote को कैसे मिला था Sholay के Kalia का Role? जान लीजिए ये दिलचस्प कहानी
उस वक्त तक कालिया का रोल कौन निभाएगा, ये तय नहीं हुआ था। गब्बर सिंह का कैरेक्टर निभाने के लिए अमजद खान को चुना जा चुका खा। अमजद जब थिएटर किया करते थे तब एक नाटक में विजू खोटे जी ने भी उनके साथ काम किया था।
How Viju Khote Got The Role Of Kalia In Sholay - Photo: Social Media
वो नाटक अमजद के भाई इम्तियाज़ खान ने डायरेक्ट किया था। उस नाटक में अंग्रेजों द्वारा काले लोगों पर अफ्रीका में किए गए ज़ुल्मों की कहानी दिखाई गई थी। उस नाटक के मात्र चार शो ही गुज़रे थे जब ब्रिटिश सरकार ने भारत सरकार पर दबाव डालकर उस नाटक को बंद करा दिया। ब्रिटिश सरकार का कहना था कि ये नाटक प्रोपेगेंडा है।
उस नाटक में Amjad Khan के पिता का किरदार Viju Khote जी ने निभाया था। Viju Khote की बहू यानि अमजद खान की पत्नी उस नाटक में Shabana Azmi बनी थी। जबकी शबाना उन दिनों सेंट ज़ेवियर्स में पढ़ा करती थी।
शबाना को सेंट ज़ेवियर्स से नाटक की रिहर्सल में ले जाने का काम विजू और अमजद ही किया करते थे। उस नाटक में विजू खोटे की पत्नी का किरदार रमेश सिप्पी की बहन सुनीता ने निभाया था। और ये सभी लोग नाटक में अफ्रीकी नीग्रो बने थे।
अमजद के भाई इम्तियाज़ खान, जो कि नाटक के डायरेक्टर भी थे, वो उसमें अंग्रेज अफसर बने थे। वो विजू खोटे का पहला नाटक था जो उन्होंने अपने पिता नंदू खोटे के नाटक ग्रुप से अलग किया था। उसी नाटक में काम करने के दौरान अमजद खान और विजू खोटे की अच्छी दोस्ती हो गई थी।
एक इंटरव्यू में Viju Khote बताते हैं कि उन्होंने सुना था कि Sholay के Kalia वाला रोल पहले किसी और कलाकार के साथ शूट करने की कोशिश की गई थी। लेकिन उसके साथ सीन वैसे शूट नहीं हो सका जैसे कि Director Ramesh Sippy चाहते थे। तब Amjad Khan ने सिप्पी से कहा कि हमें Viju Khote को इस रोल के लिए बुला लेना चाहिए। वो घोड़ा चलाना भी जानता है।
हालांकि सच ये था कि विजू खोटे को उतनी अच्छी तरह घोड़ा चलाना नहीं आता था जितना कि अमजद खान को लगता था। खैर, विजू खोटे को रमेश सिप्पी ने अपने ऑफिस बुलाया। जब विजू खोटे रमेश सिप्पी के ऑफिस में एंट्री ले रहे थे ठीक उसी वक्त अमजद खान वहां से बाहर निकल रहे थे। गेट पर दोनों की मुलाकात हुई। अमजद खान ने विजू से कहा,"अच्छा रोल है विजू। छोटा है। एक दो सीन का है। मगर बढ़िया है।"
विजू खोटे भीतर जाकर जब रमेश सिप्पी से मिले तो सिप्पी साहब ने विजू जी को कालिया का रोल एक्सप्लेन किया। फिर उन्होंने विजू से पूछा कि क्या तुम ये रोल निभाओगे? विजू ने कहा कि अभी अमजद खान ने उन्हें बताया था कि रोल अच्छा है। इसलिए मैं ये रोल ज़रूर करना चाहूंगा।
इस तरह विजू खोटे शोले फिल्म का हिस्सा बने। शोले में विजू खोटे का लगभग साढ़े सात मिनट का ही रोल है। लेकिन वो साढ़े सात मिनट का रोल शूट करने में ही रमेश सिप्पी और विजू खोटे को दो सप्ताह का समय लग गया था। ऐसा क्यों हुआ था? इसकी कहानी बड़ी रोचक, बड़ी मज़ेदार है। वो कहानी आप यहां पढ़ सकते हैं- Story of Viju Khote aka Kalia and Nefertiti Horse in Sholay | शोले में कालिया को उठा उठाकर पटकने वाली घोड़ी नफरतीती की मज़ेदार कहानी
शोले में जब विजू जी को कालिया के कैरेक्टर के लिए मेकअप दिया जा रहा था तब नीग्रो ब्लैक कलर से उनका चेहरा ज़रा काला दिखाने का प्रयास किया गया था। मगर उससे वो लुक नहीं आ पा रहा था जो रमेश सिप्पी व सलीम-जावेद चाहते थे।
आखिरकार नीग्रो ब्लैक कलर में एम्बर कलर मिलाकर विजू खोटे का मेकअप किया गया। शोले में आपने विजू की मोटी-मोटी भौंहे देखी होंगी। वो वास्तव में नकली मूछें थी जिन्हें काटकर विजू की भौंहों की जगह लगाया गया था। क्योंकि असलियत में तो विजू खोटे की भौंहें लगभग ना के बराबर ही थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें